




आजीविका मिशन से किए कामों की भी होगी जांच, राशि के दुरुपयोग का भी है आरोप
रायगढ़, 12 मार्च। जिला पंचायत के एकाउंट ऑफिसर और रायगढ़ जनपद सीईओ के खिलाफ हुई गंभीर शिकायत अब दूसरे संबंधित विभागों में पहुंच रही हैं। पंचायत संचालनालय ने “दो बिंदुओं पर जांच के आदेश दे दिए हैं। अब एनआरएलएम योजना की राशि के दुरुपयोग का मामला उठ रहा है। गाड़ी किराए और डीजल में ही नियम विरुद्ध लाखों रुपए फूंक दिए गए हैं। जिला पंचायत रायगढ़ के अधीन दो अधिकारियों के खिलाफ बिंदुवार हुई शिकायतों ने हलचल मचा दी है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सारे कच्चे- चिट्ठे बाहर आ रहे हैं। बीते तीन सालों में किए गए कामों की लिखित शिकायत हुई थी। जिसमें लेखाधिकारी बसंत कुमार गुलेरी और एपीओ राजेश कुमार साहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।वर्ष 21-22 और 22- 23 में अनावश्यक खर्च किया गया है। पंचायत संचालनालय ने 15 वें वित्त आयोग की राशि से जिला पंचायत के सौंदर्याकरण कार्य की जांच का आदेश दिया है। 48 लाख रुपए की स्वीकृति 15 लाख का सिविल वर्क नौरंगपुर ग्राम पंचायत को दिया गया। यह कमाल पहली बार हुआ है कि जिला पंचायत का काम एक ग्राम पंचायत ने किया। अब एनआरएलएम की शिकायतों ने भी जोर पकड़ा है। एनआरएलएम से पेट्रोल पंपों को किए गए भुगतान संदेहास्पद हैं। वाहन किराए और डीजल में हुए अनावश्यक व्यय के कारण राशि का दुरुपयोग हुआ है।
गाड़ी किराए का भुगतान
शिकायत में कहा गया है कि 2 मार्च 2023 को जितेंद्र को गाड़ी किराए का 63045 रुपए भुगतान किया गया है जो नियम विरुद्ध है। एनपीएम शॉप के नाम पर किए गए खर्च संदेह के दायरे में हैं। वहीं कई फर्मों को किया गया भुगतान भी सामने आया है। अनमोल सोनी रायपुर, शारदा कंप्यूटर, सफान टेक्नोलॉजी समेत कई दूसरे बिल पर भी सवाल उठाए गए हैं। अब जांच के लिए टीम नहीं बनाई गई है।
क्या कहतीं हैं पद्मिनी
मुझे आपके जरिए जानकारी मिली है। जांच करवाउंगी।– पद्मिनी भोई साहू, मिशन संचालक, एनआरएलएम