




बलरामपुर पुलिस के साथ किए गए संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से मिला AK 47 बंदूक,जशपुर जिले में शरण लेने पहुंचे थे सभी 6 आरोपी,हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर के विरुद्ध 31 प्रकरण विभिन्न थानों में है दर्ज
जशपुर : बलरामपुर व जशपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से हार्डकोर नक्सली सहित कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है

।पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना में जुटी है,वहीं आरोपियों के कब्जे से AK 47 जिंदा राउंड, नक्सली ड्रेस एवं अन्य सामग्री बरामद भी हुआ है।बताया जा रहा सभी आरोपी बलरामपुर पुलिस और झारखंड पुलिस के लगातार दबिश देने व कार्यवाही करने से भाग कर जशपुर जिले में शरण लेने आए थे।जहां मुखबिर से मिले सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है।उक्त घटना का खुलासा करते हुवे सरगुजा आई की अंकित गर्ग ने बताया कि बलरामपुर और जशपुर जिले की संयुक्त टीम ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।झारखंड पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि बलरामपुर एवं जशपुर क्षेत्र में दुनेश लकड़ा उर्फ रवि अपने अन्य साथियों के साथ छिपा हुआ है, उनके पास आधुनिक हथियार है। इस सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उम्मेद सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराते हुये तत्काल टीम का गठन कर संयुक्त ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम का नेतृत्व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक सुभाष कुजूर जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया। टीम द्वारा जशपुर जिले के ग्राम करमा थाना नारायणपुर एवं कुनकुरी में दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं उनके कब्जे से 01 नग एके-47, 01 नग मैग्जीन जिंदा राउण्ड 90, चांपड़ 01 नग, नक्सली ड्रेस एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जप्त किया गया है।