




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–धरमजयगढ़ के दानदाता के रूप में जाने ,जाने वाले दानवीर समरेंद्र मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे, सूत्रों से मिल रही जानकारी मै बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर चोट लग जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भिजवाया गया था इलाज उपरांत उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया गया जहां आज उनका दुखद निधन की खबर सुनने को मिल रही है जैसे ही उनके निधन की खबर धरमजयगढ़ पहुंची लोग स्तब्ध रह गए दान के रूप में उन्होंने अक्सर प्रधानमंत्री कोष, धरमजयगढ़ स्थित राम मंदिर के हनुमान मंदिर निर्माण, भैरव मंदिर, अंबेटिकरा मंदिर में ज्योति क्लस निर्माण, सहित, सीसी रोड बिजली के खंभे, काली मंदिर निर्माण मुक्ति धाम, शासकीय विद्यालय में शेड निर्माण सहित अन्य कई छेत्र मै दान देते रहे हैं, वहीं वर्तमान में उन्हें उनके इस सराहनी कार्य के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के हाथों समानित भी किया गया था उनके इस दुखद निधन पर श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ धरमजयगढ़ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है