




धरमजयगढ़ न्यूज — मृत व्यक्ति के नाम फर्जी ढंग से जमीन बेचने का एक मामला क्षेत्र में फिर सामने आया है, जिसकी लिखित रिपोर्ट पीड़ित परिजन द्वारा धरमजयगढ़ थाने में की गई है, पूरा मामला ग्राम रूवा फूल निवासी सरवन राठिया द्वारा धरमजयगढ़ थाने में बताया है की उसके दादा स्वर्गीय काशीराम राठिया का निधन वर्ष 2010 में हो गया है जिनके नाम की जमीन जिसका खसरा नंबर 124/1 रकबा 3.310 हैकटेयर में से लगभग 1.200हेक्टेयर भूमि को काशीराम की जगह में किसी दूसरे व्यक्ति को काशीराम बताते हुए फर्जी ढंग से जमीन की रजिस्ट्री सुरेश अग्रवाल निवासी गैरवानी ,मनमोहन राठिया, निवासी सिथरा चमेली सिदार के नाम रजिस्ट्री करा ली गई वही जब नामांतरण के समय आया तो इस चीज की जानकारी उसे प्राप्त हुई उन्होंने

तहसीलदार को बताया कि जब उनकी मृत्यु वर्ष 2010 में हो चुकी है तो फिर उस व्यक्ति को 2022 में खड़ा कर किस ढंग से रजिस्ट्री किया गया जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है??? वहीं उसने यह भी बताया कि उनके दादा काशीराम राठिया के आधार कार्ड में भी फर्जी फोटो लगाया गया है इसकी पूरी जांच करते हुए सभी मुख्य आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी जमीन उन्हें वापस करने की बात कही है वही धरमजयगढ़ की पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए न्यायालय भेज कर जेल भेजा है वही इस मामले के अन्य फरार आरोपियों की पताशाजी में पुलिस जुटी है