




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–कृषि विभाग रायगढ़ के द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट आन स्कूल स्वास्थ हेल्थ के तहत जागरूकता कार्यकम संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धरमजयगढ एवं लैलूंगा में आयोजित किया गया। इसमें दिव्या गौतम सहायक मिटटी परीक्षण अधिकारी रायगढ द्वारा सतत कृषि प्रबंधक तकनीक एवं मिटटी नमुना लेने का महत्व और जांच के बारे में विस्तृत जानकार दी गई । खेमा दास महंत मृदा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र रायगढ़ द्वारा मिटटी की सुधार मृदा नमुना

लेने की तकनीक मिटटी परीक्षण उपरांत अनुशंसीत मात्रा का प्रयोग पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं मिटटी के विभिन्न प्रकारों एवं जल संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी स्कुल के छात्र छात्राओं को दी। कार्यकम में स्कुल धरमजसगढ से श्रवण पटेल प्राचार्य, राधेश्याम किसान लैलूंगा प्राचार्य, विहान से महिला समुह, डी.पी. साहू, गोवीन्द भगत, प्रेम प्रधान, हरीशंकर, शिक्षकगण एवं 4 सौ से अधिक छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।