




धरमजयगढ़ । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में गुरुवार 7 मार्च को 56 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।जिसमे धरमजयगढ़ से 28 और कापू सेक्टर से 28 जोड़े जिसमे 11 जोड़ी ईसाई समुदाय तथा शेष 45 हिंदू जोड़े विवाह के बंधन में बंधे इस मौके पर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे

वहीं धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल के मार्गदर्श में तथा महिला बाल विकास अधिकारी पूनम मित्तल कापु परियोजना अधिकारी सुनीता खलखो के कुशल नेतृत्व में आयोजित 56 जोड़ो के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए उक्त अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए एवं नवदपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किए।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह पर मदद देने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संचालित की है। कन्या विवाह योजना के माध्यम से परिवार को विवाह के समय आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से मुक्ति मिल सकती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से मनोबल/आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, सामूहिक विवाहों का प्रोत्साहन तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।

छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्या विवाह योजना का संचालन किया जाता है। शासन द्वारा कन्या विवाह में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक जोड़ो को 50 हजार रुपये का अनुदान स्वीकृत किया जाता है, जिसमें से 21 हजार रुपये कन्या को वित्तीय सहायता के रूप में बैंक खाते के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है। इसी तरह 15 हजार रूपये का उपहार सामग्री, 6 हजार रुपये का वर-वधु का श्रृंगार एवं वस्त्र इत्यादि तथा 8 हजार रूपये विवाह के आयोजन पर व्यय किया जाता है। इस तरह प्रत्येक जोड़ो को 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की जाती है।