




धरमजयगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत वनांचल गांव बोरो की आदिवासी महिलाओं ने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित कुमार तिवारी से मुलाकात की। जिसमें महिलाओं ने गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने में सहयोग करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी ने महिलाओ के प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए। हर समय मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बनाता है या बेचता है तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस दिन रात जनता के सहयोग के लिए तत्पर है।

जनसहयोग से ही अवैध शराब बिक्री पर रोक लग सकती है। बता दें कि ग्राम बोरो वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य गांव है। ऐसे में वहां की महिलाओं द्वारा शराबबंदी के प्रयास करना बहुत ही अच्छा कदम है। क्योंकि युवा वर्ग शराब के नशे में संलिप्त हो रहे हैं। जिसके कारण समाज में अनेक तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। थाना पहुंचे महिलाओं के साथ गांव के जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।