




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज रायगढ —लोकसभा मै भाजपा से टिकट मिलने के अगले ही दिन राधेश्याम राठिया अपने चुनाव कैंपेन में निकल पड़े हैं। रविवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सौंजन्य मुलाकात की, उससे पहले उन्होंने कई मंदिरों के दर्शन भी किये। शांत और सौम्य स्वभाव के राधेश्याम बड़ी विनम्रता से सभी से मिले और आगामी चुनाव में अपने पक्ष में कार्य करने के लिये कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया।चक्रधरनगर कसेरपारा स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य विवेकरंजन सिन्हा के यहां वे शाम को पहुंचे और देखते ही देखते भाजपा चक्रधर नगर मंडल और जूटमिल मंडल के कार्यकर्ता उनसे मिलने वहां पहुंच गये। इसी दौरान उन्होंने हमसे भी बात की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। एक दिन पहले तक मुझे जरा सा भी एहसास नहीं था कि टिकट मुझे मिलेगी लेकिन अब ऐसा लगता है मानो की मेरी संगठन के प्रति जवाबदारी और कर्म का फल पार्टी ने मुझे दिया है। मैंने अब तक भाजपा के द्वारा तय किये सभी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया है। फिर चाहे आम कार्यकर्ता की भूमिका हो या फिर मंडल अध्यक्ष, या फिर जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में मिली जिम्मेदारी हो मैंने अपना शत् प्रतिशत दिया। विधानसभा चुनाव में भी मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई आगे भी एक पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से संगठन द्वारा तय किये गये कार्य को पूरा करूंगा। मेरी प्राथमिकता में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने में अपना सर्वस्व लगा दूंगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ लोकसभा में विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहूंगा। चुनाव में ८ विधानसभा सीटे आती हैं और सभी जगह मैं कोशिश करूंगा हर एक कार्यकर्ता और अधिक से अधिक लोगों से मुलाकात करूंगा। लोगों की एक सांसद से बहुत अपेक्षाएं रहती है और जब मैं सांसद बन जाऊंगा तब उन अपेक्षाएं को पूरा करूंगा।