




धरमजयगढ़ । हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में धरमजयगढ़ नगर में एक दिन पहले शाम को पहली बार महिलाओ ने हिंदुत्व का झंडा लेकर और जयकारे की गूंज के साथ विशाल बाइक रैली निकाली.रैली का आयोजन धरमजयगढ़ थाने परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से हुआ और बस स्टैंड होते हुए राजीव गांधी चौक नीचे पारा जयस्तंभ चौक होते हुए कोदवारीपारा पहुंची जहां से वापस होकर कापु रोड में स्थित राम मंदिर पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन किया गया.आपको बता दे शाम चार बजे इस बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमे महिलाए और युवतियों ने भाग लिया सभी भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू नववर्ष का स्वागत करने बाइक रैली में शामिल हुई।जहा कल से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ
हो रहा है वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर को भगवा मय कर दिया गया है, जय हिंद संगठन के अध्यक्ष भीम बैरागी ने बताया कि कल दोपहर 2 बजे से पूरे नगर मैं बाईक रैली निकाली जाएगी जो कोर्ट परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो होते हुवे जाएगी,जिसमे सभी नगर वासियों से निवेदन किया गया है की इस रैली मैं बढ़ चढ़कर समिल्लित हो। वही धर्मजयगढ़ पुलिस भी इस दौरान यातायात व्यस्तता को संभाल कर रखी हुई थी।