




नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. इससे पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था. बता दें कि अस्पताल के बाहर PAC जवानों की तैनाती की गई है.वहीं, यूपी के बांदा और मऊ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. लखनऊ, मऊ और गाजीपुर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास काफी तादाद में पैरा मिलिट्री लगा दी गई है. DG जेल SN Sabat से मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी रोजा रखता था और आज रोज़ा रखने के बाद ही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई.