




रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 बुकी को गिरफ्तार किया है एएसपी कीर्तन राठौर ने मामलें में खुलासा रकते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिला की अटल आवास बेलभाटा के पास दो लोग आईपीएल सट्टा नामक खेल खिला रहा है की सूचना आरोपियों की घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा गया आरोपीयों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप शर्मा पिता रामेश्वर शर्मा उम्र 28 वर्ष पता अटल आवास बेलभाटा एवं अंकित मंडल पिता प्रभात मंडल उम्र 30 वर्ष पता अटल आवास बेलभाटा का रहने वाला बताया आरोपीयो के कब्जे से 3 नग मोबाइल 1 टैबलेट जब तक किया गया है।