




धरमजयगढ़ भाजपा प्रत्याशी नही कर सके नामांकन दाखिल!
– धरमजयगढ विधानसभा में राजनैतिक सरगर्मियां अपने शबाब पर है। और इसी कड़ी में गुरूवार को शुभमुहूर्त में नामांकन दाखिल करने जिले भर के प्रत्याशीयो की होड़ मची रही। वही इसी बीच एक दिलचस्प वाकया सामने आया जिसमें ,धरमजयगढ भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया शुभमुहूर्त देखकर नामांकन दाखिल करने आये थे।उनके साथ समर्थकों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। वहीं निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र जमा करने के दौरान देखा गया कि उनके चुनावी बैंक खाते में एक हजार रुपए जमा है। जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बैंक खाता निल होना चाहिए।इस वजह से वो अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके।
आपको बता दें कि निर्वाचन के लिए उम्मीदवार को नया बैंक खाता और दस्तावेज जमा कराया जाता है, जिसमें बैंक खाते का बैलेंस जीरो होन चाहिए। लेकिन भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के खाते में एक हजार रुपए था।इसकी वजह से वो अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके।जिसे धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के समर्थकों मे मायुसी छा गई।यह बताना लाजिमी है कि राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दल में नामांकन के दौरान सलाहकार व जानकार रहते हैं। ऐसे में भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी नामांकन भरने जाकर अधुरे दस्तावेज के कारण वापस आना, चर्चा का विषय बना हुआ है।