छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ —-चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आते जा रही है चुनावी सरगर्मी भी वैसे बढ़ती दिखाई दे रही है नाम वापसी के अंतिम दिन धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है
वही अब कुल उम्मीदवारों की संख्या सात है जिसमे कांग्रेस से लालजीत सिंह राठिया,भाजपा से हरिश्चंद्र राठिया,जनता जोगी कांग्रेस से जोगेंद्र एक्का,बहुजन समाज पार्टी से सत्यवती राठिया,बहुजन मुक्त पार्टी से अनूप कुमार बरवा,हमर राज पार्टी से महेंद्र कुमार सिदार,वही निर्दलीय के रूप मै सुनील खेस यहां से प्रत्याशी है, मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है जहां कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया ने पिछले 2018 के चुनाव में लगभग 40000 के रिकॉर्ड मतो से विजय हासिल की थी तो वही इस वर्ष भी वे अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों, सरकार की जन सरोकार योजनाओं का जो लाभ आम जनों को मिला है उसे लेकर के वे मैदान पर है वही पूरे विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वयं लाल जीत सिंह राठिया बनकर मोर्चा संभाल रखा है वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अपने प्रचार में कोई कौर कसर नहीं छोड़ रही है भाजपा के कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को जिताने अपनी जी जान लगा दी है