Reading:कांग्रेस नेताओं के भाजपा प्रवेस की खुली पोल नेताओ ने कैमरे के सामने आकर किया खंडन घरघोड़ा- चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में उठक पटक का दौर जारी है कल भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद राठिया घरघोड़ा ब्लाक के नवापारा टेन्डॉ जोन के दौरे पर थे अपनेदौरे में पंचायत टेण्डा पहुचाने पर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदिवासी समाज मे लोकप्रिय जागृत राठिया व वहां के सरपंच पति सन्तोष राठिया को गमछा पहना कर फ़ोटो खिंच लिया गया व उनके भाजपा प्रवेस का समाचार शोशल मीडिया में वायरल कर इनकी छबि को खराब करने का प्रयास किया जिससे उक्त छेत्र में भाजपा की इस हरकत का विरोध हो रहा है उक्त दोनों नेताओं द्वारा कैमरे के सामने आ कर खंडन किया है कि ओ कांग्रेस में है और जीवन भर कांग्रेस में ही रहेंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत से उन्ही की पार्टी की छबि धूमिल हो रही है।और एक भय भाजपा के कार्यकताओं मैं इस चुनाव के हार का उन्हे दिख रहा है
कांग्रेस नेताओं के भाजपा प्रवेस की खुली पोल नेताओ ने कैमरे के सामने आकर किया खंडन घरघोड़ा- चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में उठक पटक का दौर जारी है कल भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद राठिया घरघोड़ा ब्लाक के नवापारा टेन्डॉ जोन के दौरे पर थे अपनेदौरे में पंचायत टेण्डा पहुचाने पर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदिवासी समाज मे लोकप्रिय जागृत राठिया व वहां के सरपंच पति सन्तोष राठिया को गमछा पहना कर फ़ोटो खिंच लिया गया व उनके भाजपा प्रवेस का समाचार शोशल मीडिया में वायरल कर इनकी छबि को खराब करने का प्रयास किया जिससे उक्त छेत्र में भाजपा की इस हरकत का विरोध हो रहा है उक्त दोनों नेताओं द्वारा कैमरे के सामने आ कर खंडन किया है कि ओ कांग्रेस में है और जीवन भर कांग्रेस में ही रहेंगे।भाजपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत से उन्ही की पार्टी की छबि धूमिल हो रही है।और एक भय भाजपा के कार्यकताओं मैं इस चुनाव के हार का उन्हे दिख रहा है