






छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज़ धर्मजयगढ़– प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अपने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति सूची जारी कर दी गई है जिसमे रायगढ़ जिले से धर्मजयगढ़ के गगनदीप सिंह कोमल को भी प्रदेश सचिव के पद को देकर नवाजा गया है,आपको बता दे की वर्तमान मैं ये नगर पंचायत के पार्षद है वही बीते विधानसभा चुनाव मैं विधायक लालजीत राठिया के निर्वाचन अभिकर्ता की महत्पूर्ण जिमेदारियो का बखूबी निर्वहन भी किए है ,सड़कों,बिजली जैसी समाशयो के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे है वही इनकी इस नियुक्ति से धर्मजयगढ़ कांग्रेस परिवार मैं काफी हर्ष है वही गगनदीप ने अपने इस नियुक्ति पर विधायक लालजीत सिंह राठिया,प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन,प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब जी वह सहप्रभारी रंजीत सिंह बेदी जी का आभार व्यक्त किया है







