




खरसिया । नगर के प्रसिद्ध गीता मंदिर में श्री मेहंदीपुर वाले बालाजी का सात दिवसीय मनोकामना ज्योति एवं अखंड कीर्तन का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है। 27 फरवरी मंगलवार से 5 मार्च मंगलवार तक चलने वाले इस अखण्ड कीर्तन में हर दिन सैकड़ो महिलाओं द्वारा अखंड कीर्तन पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है।
सात दिवसीय चलने वाले मेहंदीपुर वाले बालाजी का अखंड कीर्तन एवं मनोकामना ज्योति में आरती प्रतिदिन सुबह 9 बजे और रात्रि 8 बजे की जाती है। सुंदरकांड दोपहर 3:30 बजे अनिता माताजी (गिरिडीह वाली) के पावन सानिध्य में सम्पन्न हो रही है। बालाजी का जन्मोत्सव आज शनिवार को सुबह 11 बजे बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमे बालाजी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा वही छोटू शर्मा द्वारा भजनों की अमृतवर्षा की जाएगी इसके साथ ही बालाजी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा उक्त अवसर पर फूलों से होली खेलने का आयोजन भी महिला मंडल द्वारा किया जाएगा। अंतिम दिवस 5 मार्च मंगलवार को सुबह 10 बजे हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम प्रारंभ होगा ये सभी कार्यक्रम गीता मंदिर महिला मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे प्रमुख रूप से विमला देवी अग्रवाल, चंद्रकला जिंदल, गायत्री अग्रवाल, गायत्री देवी रामोतार, आशा छपारिया, कौशल्या अग्रवाल, सुमन जिंदल, गुड्डी अग्रवाल, सुनीता देवी, अंजू अग्रवाल, दुर्गा देवी, अनिता पंडा, गौरी अग्रवाल, शकुंतला देवी, सुखदेई देवी अग्रवाल रायगढ़, विद्या देवी शर्मा, भवानी देवी शर्मा, तारा देवी शर्मा, का योगदान है।