छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़– महादेव सट्टा ऐप के संस्थापकों पर घोटाले के आरोप काफी पहले लग गए थे लेकिन छत्तीसगढ़ चुनाव से ठीक पहले यह कांग्रेस के लिए समस्या बन गया है! ईडी को मिले बयान और कार्यवाही को भाजपा ने मुद्दा बनाना चालू कर दिया है ,जिन खुलासों की सत्यता को ईडी अभी जांच कर रही है उसे रायपुर से लेकर दिल्ली तक आरोपी का बड़ा गुब्बारा बनाया जा रहा है पिछले2 दिनों से भाजपा जिस कदर हमलावर है उसे देखते हुए लगता है कि महादेव सट्टा और उससे जुड़ा मामला भाजपा के लिए धान और तेंदूपत्ता खरीदी जैसा एक बड़ा मुद्दा बन गया है! इसकी मदद से वह राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की छवि पर हमला कर रही है कांग्रेस भी पलटवार में पीछे नहीं है उसका आरोप भी यही है कि क्या किसी एक व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर राजनीतिक हमले चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश नहीं है भूपेश बघेल ने ईडी के आरोपों का खंडन किया है और कहां है कि बीजेपी ईडी आयकर विभाग जैसी एजेसियो के जरिए चुनाव लडना चाह रही है इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये आरोप बनेंगे चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा??? इसका चुनाव नतीजे पर क्या असर पड़ेगा यह 3 दिसंबर को ही पता चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस घोटाले में शामिल होने के आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए समस्या का कारण बन सकते हैं !मतदान के पहले घोटाले में बघेल का नाम आने से कांग्रेस के लिए समस्या खड़ी हो गई है! लेकिन उन्होंने इन आरोपों का सामना करने का इरादा जताया है, बीते हफ्ता घोटाले के आरोपी की जांच कर परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा था कि
ऐप के प्रमोटरों ने बघेल को 508 करोड रुपए रिश्वत में दिए थे रविवार को भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें अपना नाम शुभम सोनी बताने वाला एक व्यक्ति खुद को ऐप का मालिक बता रहा है और दावा कर रहा है कि वह बघेल के कहने पर दुबई चला गया था इस व्यक्ति का कहना है कि उसने अभी तक बघेल और उनके लोगों को 508 करोड रुपए दिए हैं ईडी का मानना है कि ऐप के मालिकों ने लोगों को धोखा देकर ऐप से कम से कम 5000 करोड रुपए कमाए हैं