छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ **** चुनावी सर गर्मियों के बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ही मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं कुछ दिनों पूर्व भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में तमाम लोक लुभावन के वादे किए गए हैं तो वहीं आज कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र में भी कई बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं कांग्रेस के आज घोषणा पत्र में₹3200 में धान की खरीदी किसानों के कर्ज माफ 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, तेंदू पत्ता का दर चार हजार से बढ़कर 6000, भूमिहीन किसानों को 10000 ,700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने का वादा, 200 यूनिट तक बिजली माफ, k.g से p.g.तक शिक्षा मुक्त, जातिगत जनगणना, तिवरा का समर्थन मूल्य पर खरीदी, 6000 स्कूलों का उन्नयन, 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा ,सहीत 10 लाख तक का मुफ्त इलाज, 1000 रूलर अर्बन इंडस्ट्रीज पार्क बनाए जाएंगे, उद्योगों के लिए 50% तक सब्सिडी वहीं युवाओं को लोन पर 50% की सब्सिडी, गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी सहित कई घोषणाओं को लेकर के खोला अपना पिटारा