




बरौद कालरी। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड रायगढ़ क्षेत्र के जामपाली खुली खदान में बुधवार को खान सुरक्षा समिति की निरीक्षण एवं बैठक आयोजित की गई। जामपाली पीएससी की निरीक्षण में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ खान सुरक्षा महानिदेशालय डीजीएमएस के रायगढ़ रीजन के उप निदेशक खान एवं सुरक्षा श्रीनिवास चिर्रा शामिल हुए। उपनिदेशक के साथ जामपाली खुली खदान के खान सुरक्षा समिति के प्रतिनिधियों ने जामपाली खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पीएससी बैठक हुई जिसमें बारी बारी से श्रम संघों के पीएससी प्रतिनिधियों ने सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपनी अपनी सुझाव को प्रस्तुत किया। बैठक को संबोधित करते हुए डीजीएमएस के उप निदेशक खान एवं सुरक्षा श्रीनिवास चिर्रा ने कहा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहना है और कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी मापदंडों को अपनाया जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता जामपाली ओसीएम के खान प्रबंधक ओम प्रकाश अटल ने किया। पीएससी बैठक को डीडीएमएस श्रीनिवास चिर्रा, रायगढ़ क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जेड सैलो, खान प्रबंधक ओम प्रकाश अटल, खान सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, उत्पादन प्रभारी डी के अहिरवार, अभियंता ब्रजेश कान्त, कामगार निरीक्षक खनन सह ओ एम सेफ्टी मुकेश कुमार मंडल सहित अन्य ने सम्बोधित किया।