*छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़* —24 घंटे सर्चिंग के बाद निकली अफवाह की हवा, कहीं किसी ने नहीं की शिकायत लापता होने की!
पुसल्दा के कार्तिक केश्वर मेला के दौरान जहां एक ग्रामीण को हाथी ने कुचल कर मौत की नींद सुला दिया था !वही दो ग्रामीणों के लापता होने की बात सामने आ रही थी! जिसे लेकर वन विभाग के अफसर की नींद उड़ गई थी! और लापता ग्रामीणों की लगातार जंगल में तलाक जारी थी, परंतु घटना के दिन भर जंगल खाना खाने के बाद भी ना तो कोई ग्रामीण मिला और ना ही किसी गांव से लापता होने की किसी ने शिकायत की गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से छाल रेंज के पुसलदा व भोज्य में चल रहे कार्तिकेश्वर मेला देखने आसपास के दर्जनों गांव सहित कोरबा, शक्ति यहां तक खरसिया व अन्य प्रांत के लोग भी आए हुए थे, इसी दौरान हाथियों ने गांव में हमला कर दिया जिसमें एक ग्रामीण की मौत भी हो गई, तथा दो ग्राम वासी लापता होने की बात कही गई थी ,जो अफवाह निकली खास बात यह है कि मेला देखने आए ग्रामवासियों में किसी को किसी से कोई मतलब नहीं था ना ही एक दूसरे को पहचानते थे! हाथी के हमले में भगदड़ के दौरान किसी ने भी ग्रामवासी के लापता होने की अफवाह उड़ा दी थी वर्जन
*हाथी मित्र दल तथा ट्रैकिंग दल को जंगलों में लापता बताए जा रहे दो ग्रामीणों को खोजबीन में लगाया गया था जो दिन भर जंगल में खाक छानते रहे उन्हें कुछ नहीं मिला और ना ही किसी गांव से लापता होने की शिकायत आई बाद में पता चली कि यह एक अफवाह था*
बाल गोविंद साहू एसडीओ धर्मजयगढ़