



अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने सभी गिट्टी भरी गाड़ियों को भेजा थाना धर्मजयगढ़ ,मौके पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ मौजूद

छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–धर्मजयगढ़ शहर के जयस्तंभ चौक से मांड नदी तक के शहरी क्षेत्र मै चल रहे कछुआ की निर्माण को लेकर स्थानीय पार्षद गगनदीप कोमल के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है ज्ञात हो की ठेकेदार के द्वारा काफी लंबे समय से शहरी क्षेत्र मै निर्माण कार्य रुका हुआ है जिसका कारण मुआवजा राशि का न मिलना ,वहीं पार्षद गगनदीप सिंह
कोमल ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा जो गिट्टी खदाने स्वीकृत हुई है वहां से बड़े स्तर पर अवैध गिट्टी विक्रय किया जा रहा है मतलब ठेकेदार को रोड निर्माण से ज्यादा गिट्टी के व्यवसाय से लाभ अर्जित हो रहा है, जिसका खामियाजा शहरी क्षेत्र के नागरिको को भुगतना पड़ रहा है,मिल रही जानकारी के अनुसार ठेकेदार के साथ शासन का अनुबंध है की उसे अपनी रोड निर्माण में ही इस खदान की गिट्टी का इस्तेमाल करना था ना कि
उन्हें इस खदान से अपना व्यापार करना है जिसमें काफी लंबे स्तर पर शासन को रायल्टी के रूप में राशि का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है राजस्व की हानि हो रही है, और स्थानिक अधिकारी खमोस हाथ मै हाथ धर बैठे हुवे है,वही स्थानीय नागरिक रामें अग्रवाल, ने बताया की वो कुछ दिनों से बाहर गए हुवे थे और उनके घर के सामने गद्दा खोद दिया गया है जिससे वहां की पानी की पाइप लाइन भी टूट गई कई दिनों से लोगो के घरों मै पीने के लिए पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसे लेकर भी लोगो मै रोष व्याप्त है वही मौके मै मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बड़ी कारवाही करते हुवे गिट्टी लोड सभी गाड़ियों को थाना धरमजयगढ़ भेजने कहा है