धरमजयगढ़ न्यूज़ –महाराजा अग्रसेन की 5147 वि जयंती को अग्रवाल समाज धर्मजयगढ़ बड़े धूमधाम से मना रहा है विदित हो कि 11 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर आरती पूजन के पश्चात इसकी शुरुआत की गई थी जिसमें कई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए हैं वहीं आज दिनांक 15 10 2023 को संध्याकालीन समाज के द्वारा महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा निकाली गई
जिसमें सभी अग्र समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस विशाल यात्रा में बैंड ,करमा नृत्य व वाहनों का एक लंबा काफिला था यह यात्रा जय स्तंभ चौक से होते हुए शंकर मंदिर, राजीव गांधी चौक, होते हुए बस स्टैंड से होते हुए पुन वापस मंगल भवन आई महाराजा अग्रसेन की पूजा व आरती के पश्चात अग्र भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सभी अग्र समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और इस जयंती मैं एक भाईचारे का संदेश समाज को दिया