धरमजयगढ़ न्यूज– नगर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्र का पर्व वही जयस्तम चौक स्थित दुर्गा पंडाल में आज बिलासपुर व अमरकंटक के कलाकारों द्वारा माता के जगराता कार्यक्रम का प्रस्तुति होगी
वही समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि 9 दिन का यह स्थापना पूजन पाठ का कार्यक्रम सभी हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं वहीं प्रतिदिन पूजन पाठ पश्चात भोग भंडारा भी श्रद्धालुओं व समिति द्वारा लगवाए जा रहेहै जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालूगढ़ माता के भंडारे को लेने के लिए
उत्साहित दिख रहे हैं वही आज का जगराता कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होने की बात उन्होंने कही है