






धरमजयगढ़ न्यूज़–नीचे पारा जय स्तंभ चौक में मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा नवरात्रि की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है।जिसमें बजरंग अग्रवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपाध्यक्ष शंभू शर्मा,तो वही अरुण ,अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।सचिव मै मयंक शर्मा सहित पूरी कमेटी का गठन किया गया है।

अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया जाएगा नौ दिन की विशेष पूजा पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।एक बड़ा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस वर्ष किए जाना है।वही पूजन कार्य वासुदेव महाराज हर वर्ष की तरह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से सम्पन्न करवाएंगे।भंडारा ओर प्रसाद के नाम से जाने जाना वाला यह समिति भंडारे वितरण मै भी कुछ परिवर्तन किया गया है , ताकि दूरगामी ग्रामीण अंचलों से आने वाले दर्शनार्थियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।






