छात्राओं से भरी बस पलटी, 12 घायल, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी बच्चे, हुआ हादसा।
अंबिकापुर । धमतरी से पिकनिक मनाने गई छात्राओं से भरी स्कूल बस मैनपाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन छात्राएं घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर अंबिकापुर पुलिस पहुंची और घायल छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना मैनपाट के कम्लेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी के एक स्कूल से बस में पिकनिक मनाने के लिए 50 से ज्यादा बच्चे अंबिकापुर मैनपाट गए थे। आज शाम सभी मैनपाट से वापस धमतरी लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बस मैनपाट काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गई। हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई।
स्थानिय लोगों ने हादसे के तत्काल बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में भेजा। फिलहाल पुलिस ने घायल बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। साथ ही हादसे के कारणों का पता लगा रही है।