




करेंट से हाथी की मौत मामले में दो आरोपियों को किया गया जेल दाखिल!
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़:- वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है की,दिनांक 20.12.23 को धरमजयगढ़ वनमण्डल के बोरो परिक्षेत्र अंतर्गत खम्हार दक्षिण परिसर के जुनापारा बूढ़ा बगीचा नामक स्थान में एक नर हाथी के मृत्यु होने की सूचना मिलने पर तत्काल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे,जहां पर मृत हाथी को पैरा से ढक्कर छिपाया गया था,जिसे जांच किया गया।

जांच के दौरान हाथी के सूढ़ में विद्युत करेंट से जलने का निशान पाया गया।वहीं घटना स्थल पर ही खूंटा लगाने का गड्ढा पाया गया,जिसमे विद्युत करेंट प्रवाहित किया गया था।पूछताछ के लिए केवल वल्द शोधराम जाति राठिया उम्र 63 वर्ष साकिन कुडेकेला जूना बस्ती हाल मुकाम खम्हार जुनापारा थाना धरमजयगढ़ तहसील धरमजयगढ़ जिला रायगढ़,मोहपाल वल्द साधराम जाति राठिया उम्र 28 साल साकिन खम्हार थाना धरमजयगढ़ को अभिरक्षा में लिया गया।और पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया की,अवैध रूप से जी.आई.तार फैलाकर विद्युत प्रवाहित किया गया था,जिसमे जंगली हाथी चपेट में आ गया एवम उसकी मृत्यु हो गई।आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 02, 09, 39, 49A, 50, 51 अपराध दर्ज किया गया।जो वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची 1भाग -1का 12B Indian Eliphant (Elephasmaximus) वन्यप्राणी है।
जिसको भारत सरकार ने भारत का राष्ट्रीय विरासत का पशु माना है,एवम अपराधियों को माननीय न्यायिक दंडाधिकारी,न्यायालय घरघोड़ा के समक्ष पेश किया गया और जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है।उक्त आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 8184/10दिनांक 20.12.2023 जारी कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।प्रकरण की जांच कार्यवाही जारी है।।