हाथी के हमले से मेला देखने गए ग्रामीण की मौत, सुरक्षा के दौरान वन अमला घायल
73 हाथियों की मौजूदगी के बीच मेले का आयोजन बना चुनौती
धरमजयगढ़ न्यूज :- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें छाल रेंज के पुसलदा इलाके में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। पुसलदा क्षेत्र में पारंपरिक कार्तिकेश्वर मेला लगा हुआ है और आज मेले का अंतिम दिन है, जिसमें आज रात भर आंनद मेले का आयोजन होना है।
फिलहाल सिर्फ छाल वन परिक्षेत्र में 73 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। जिसमें से 57 हाथियों का दल पुसलदा क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ऐसे में मेले के आयोजन को लेकर वन विभाग द्वारा लगातार तमाम सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, लेकिन रविवार को क्षेत्र के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें ग्रामीणों की भीड़ हाथी को भगाते हुए दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथियों को दूर करने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लिया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों के इस तरह के रवैये से हाथी भी उग्र होते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही यह खबर सामने आई है कि उसी इलाके में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक पब्लिक को हाथी से दूर करने की कोशिश में क्षेत्र के वन रक्षक, हाथी मित्र दल के साथ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हाटी भी घायल हो गए हैं।
इस पूरे मामले में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छाल रेंज के पुसल्दा गांव में हाथी से जन हानि की यह घटना हुई है। मृतक का नाम आसन राठिया पिता साधराम उम्र 55 वर्ष निवासी बरभौना गांव बताया जा रहा है।
वहीं, वन विभाग और छाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।