






छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ — धरमजयगढ़ क्षेत्र में बढ़ रही वारदात से लोगो मै भय!सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार बीती रात लगभग 10.40 बजे अज्ञात सरारती बदमाशो द्वारा आमापली-आमगांव के बीच जंगलों मै धरमजयगढ़ की तरफ से आ रही एक ट्रक को रूकवाया गया फिर उस ट्रक मै लाइट और गाड़ी मै तोड़ फोड़ की गई, उसके बाद ड्राइवर को जंगल के अंदर ले जाकर मार पीट की गई और उसके पास रखे लगभग 12हजार रुपए की लूट की गई और वहीं पर जंगल पर ही छोड़कर उसे वह भाग गए ड्राइवर से मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग दो मोटरसाइकिल में 6 व्यक्तियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया वहीं कुछ देरी बाद धरमजयगढ़ थाने में सूचना मिलने उपरांत मौके पर पुलिस पहुंची आपको बता दे की कुछ न कुछ चोरी की वारदात यहां सुनने को मिलती ही रहती है कई मामले थाने तक पहुंच पाते हैं, तो कई मामले नहीं पहुंचते जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिख रहे है मुख्य सड़क मार्ग खराब होने की वजह से प्राय लोग आमापाली के रास्ते ही रायगढ़, रायपुर ,खरसिया,बिलासपुर की तरफ जाते हैं यह पूरा जंगल का क्षेत्र है जो सुनसान रहता है कभी भी किसी के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना होने का भय बना रहता है वही नागरिकों ने मांग की है कि आमापालीचौक के पास सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि हो रहे ऐसे अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके






