




बेजा कब्जा धरियो को हटाने में स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर आखिर क्यों फूल रहे ??तहसीलदार के आदेश के बाद भी अब तक नहीं तोड़ा जा सका जो एक सवालिया निशान को जन्म दे रहा है
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़–भाजपा की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में बुलडोजर चलना चालू हो चुका है जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है वहां स्थानीय प्रशासन की मदद से कब्जा धारी को खाली करवाया जा रहा है पूरा मामला धरमजयगढ़ स्थित शासकीय भूमि से अवैध कब्जा को हटाकर भूमि रिक्त करने का प्रतिवेदन माननीय तहसीलदार कार्यालय द्वारा दिनांक11092023 को स्थानीय राजस्व निरीक्षक फूल कुमारी कुजूर व पटवारी बालमुकुंद सारथी को दिया गया था मगर उनके द्वारा आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जो अपने आप में एक बड़ा सवालिया निशान पैदा कर रहा है! पूरे प्रदेश में जहां एक तरफ प्रशासन द्वारा बुलडोजरों का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण खाली करवाया जा रहा है वहीं धर्मजयगढ़ के शासकीय भूमि में आदेश की अवहेलना करते प्रशासन दिख रहा है ,आखिर कौन सी ऐसी मजबूरी है, की शासन प्रशासन अपने ही जमीन को अपने ही आदेश के बावजूद भी खाली करवा पाने में असमर्थ है
वही इस पूरे मामले पर धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजराम डाहरिया ने हमें बताया कि चुनाव कार्य की व्यस्तता की वजह से कार्य को नहीं पूरा किया जा सका था जल्द ही उस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा