रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बड़ी बैठक चल रही है. यह बैठक राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ले रहे हैं. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद हैं. जहां बंद कमरे में विधानसभा चुनाव पर मंथन चल रही है.कांग्रेस भवन में चल रही इस बैठक में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया भी शामिल हैं.इस बैठक में केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा पर्यवेक्षकों से विधानसभावार सीटों की रिपोर्ट ली. समीक्षा बैठक में 11 लोकसभा से 8 लोकसभा के पर्यवेक्षक मौजूद रहे. 3 पर्यवेक्षक बाहर होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके. पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक जारी. सभी सीटों पर समीक्षा जारी है.