धरमजयगढ़ न्यूज़–अपने क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक लालजीत सिंह राठिया ने आज सर्वप्रथम नगर के जेल पारा स्थित कंवर राठिया समाज का सामाजिक भवन का लोकार्पण किया समाज के वरिष्टों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया ज्ञात हो कि लंबे समय से इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में समाज का कोई भी भवन नहीं था जिसे विधायक लाल जीत सिंह राठिया ने पूरा किया
वही समाज प्रमुखों ने विधायक लालजी सिंह राठिया को अपना आशीर्वाद समाज के रूप से प्रदान किया दूसरा लोकार्पण कार्यक्रम अगरिया समाज के भवन का हुआ जिसमें भी अगरिया समाज प्रमुखों ने उन्हें जीत के साथ मंत्री बनने का आशीर्वाद प्रदान किया वहीं तीसरा कार्यक्रम वार्ड क्रमांक एक धर्म जयगढ़ कॉलोनी के काली मंदिर प्रांगण में मंच निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया जिसमें बंग समाज के सभी पदाधिकारी गण उनका स्वागत करते दिखे