




रायपुर–प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य में कोयला और शराब घोटाले मामले में जंबो एफआईआर दर्ज की है, राज्य में बड़े पैमाने पर पहली बार एफआईआर हुई है! जिसमें प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक हलको में हड़कंप मचा हुआ है! एफआईआर मैं पूर्व मंत्री ,विधायक, कांग्रेस नेता ,व्यापारियों, आईएएस पूर्व आईएएस व शराब निर्माता कंपनी के अलावा आबकारी विभाग के 22 अफसरों के नाम शामिल है! नई जानकारी यह है कि आबकारी अधिकारी अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं! और शराब घोटाले मामले में सभी सरकारी गवाह बनने को भी तैयार है,हालाकि अब तक एसीबी की एफआईआर के बाद विभागीय सचिवों को अभियोजन स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का इंतजार है!एसीबी सभी आरोपियों के पासपोर्ट जप्त करने की तैयारी में भी है, बता दें कि एसीबी की गत 17जनवरी को की गई एफआईआर 25जनवरी को सामने आई, इसके बाद एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल हो गई!