निर्वाचन व्यय एवं लेखा संधारण के संबंध में दी जानकारी
परिवर्तित मतदान केन्द्रों की दी जानकारी, मतदाता सूची का किया वितरण
चारों विधानसभाओं के 207 दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदाताओं को मिलेगी घर पहुंच मतदान की सुविधा
रायगढ़/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक, आईएएस श्री सी.एन.लोंगफाई, आईएएस श्री ससीम कुमार बरई व व्यय प्रेक्षक श्री ओमप्रकाश व श्री पी.सुगेन्द्रन ने आज संयुक्त रूप से निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल भी बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव एवं अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने प्रत्याशियों एवं प्रतिनिधियों से कहा आज नाम वापसी पश्चात सभी विधानसभा के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशी निर्धारित सीमा के अंदर राशि खर्च कर सकते हैं। जिसका सभी प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में व्यय संधारित करना होगा। इसके साथ ही 6 नवंबर, 10 एवं 15 नवंबर को व्यय लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं। व्यय लेखा संधारण व प्रस्तुत करने प्रत्याशी पृथक व्यक्ति रख सकते हैं। कलेक्टर गोयल ने कहा कि व्यय लेखा निगरानी का उद्देश्य निर्वाचन में अनुचित धन के प्रयोग पर नियंत्रण करते हुए स्वतंत्र, पारदर्शी निष्पक्ष निर्वाचन करवाना हैं। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों से आग्रह किया की आदर्श आचार संहिता का गंभीरता से पालन करते हुए एक बेहतर निर्वाचन में सहयोग करें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी व्यय लेखा के संबंध में प्रत्याशियों को बारीकी से जानकारी प्रदान की। उन्होंने निर्वाचन में वैध व्यय के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टर, बैनर में मुद्रक के नाम एवं प्रति की संख्या अंकित तथा रैली व सभा, वाहन हेतु संबंधित विधानसभा आरओ से पूर्वानुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि सभा, रैली में प्रत्याशियों के व्यय निगरानी हेतु वीएसटी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाएगी। जिसका अवलोकन कर व्यय का संधारण किया जाएगा। उन्होंने कहा की प्रत्याशी के व्यय एवं लेखांकन टीम के पास संधारित व्यय में अंतर पाये जाने पर आप अपील कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पेयजल, दरी, फैन, पंडाल जैसे विभिन्न सामग्रियों के साथ वाहन, नाचा दल, आदि के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दर का निर्धारण किया गया हैं। प्रत्याशियों के विज्ञापन व्यय निगरानी के लिए एमसीएमसी गठित की गई हैं।
रेण्डमाइजेशन और कमीशनिंग की दी जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि ईवीएम का दूसरा रेण्डमाइजेशन 4 नवंबर को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया जाएगा, जिसमें आप सभी उपस्थित हो सकते हैं। इसी प्रकार विधान सभावार रायगढ़, खरसिया एवं लैलूँगा विधानसभा क्षेत्र हेतु मशीनों की कमीशनिंग का कार्य केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़ में तथा धरमजयगढ़ विधानसभा हेतु कमीशनिंग का कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ में 6 नवंबर से प्रतिदिन 10.30 बजे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु तीन विधान सभाओं का मतदान सामग्रियों का वितरण केआईटी एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण डाइट धरमजयगढ़ से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन मॉक पोल हेतु पोलिंग एजेंट का मतदान समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
मतदान केन्द्रों के परिवर्तन के संबंध में दी जानकारी, मतदान केंद्र एवं मतदाता सूची का किया वितरण
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों को आरओ के माध्यम से विधान सभा वार मतदान केन्द्रों में हुए भवन, स्थल एवं नाम परिवर्तन की जानकारी देते हुए मतदान केन्द्रों के आंशिक परिवर्तन की सूची के साथ प्रकाशित मतदाता सूची भी प्रदान की गई।
पोस्टल बैलेट के संबंध में दी जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया की इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही हैं। जिले के चारों विधान सभा में 207 लोगों को घर पहुंच मतदान की सुविधा दी जाएगी। जिसमें लैलूंगा में 29, रायगढ़ में 53, खरसिया में 89 तथा धरमजयगढ़ में 36 पोस्टल बैलेट वाले मतदाता शामिल हैं। जिसकी सूची आरओ के माध्यम से प्राप्त राजनीतिक दल को प्रदान कर दी जाएगी।