




रायपुर। मिड-डे-मील की जगह अब छात्रों को ‘न्योता भोज’ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बच्चों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है। न्योता भोज कराने वाले व्यक्ति या संस्था पहले बच्चों से उनकी पसंद पूछ सकते हैं। बच्चों से खाने में उनकी पसंद जानकार मेन्यू तैयार किया जाएगा। न्योता भोज देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि इस योजना को और ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके। इसके बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी निकाला कि जिन्हें छात्रों को यह भोजन कराना है उन्हें पहले ही जानकारी देनी होगी।जिस दिन स्कूलों में न्योता भोज मिलेगा उस दिन मिड-डे-मील नहीं बांटा जाएगा। न्योता भोज देने वाले लोगों और संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि इस योजना को और ज्यादा प्रोत्साहन मिल सके। भोजन परोसे जाने से पहले इसकी जांच होगी। इसके साथ-साथ गर्म खाना देने को कहा गया है। अगर पैक्ड फूड दिया जाएगा तो उसकी एक्सपायरी डेट और बाकी चीजों का ध्यान रखने को कहा गया है। ‘न्योता भोज’ कार्यक्रम के तहत रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह धरमपुरा के प्राथमिक स्कूल पहुंचे। कलेक्टर ने यहां अपने जन्मदिन पर बच्चों को खाना खिलाया और उसके बाद खुद बच्चों के साथ खाना खाया।