




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —माननीय नगरी प्रशासन मंत्री उप मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन) एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन से स्वच्छ भारत अंतर्गत कलेक्शन का कार्य जिसके तहत सफाई दीदियों के द्वारा नगर पंचायत धर्मजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 15 वार्डो से कचरा एकत्रित कर कचरा का पृथिकीकरण कर उसे पुनः प्रयोग के लिए कबाड़ी वाले को बेचकर प्रतिमा 30000 कुल व प्रत्येक दीदी 1000 से 1500 रुपए मानदेय के साथ-साथ मुनाफा कर रही हैं नगर पंचायत लगातार वेस्ट से वेल्थ की ओर प्रगति कर रहा है घर-घर कचरा कलेक्शन से मिले सुखा कचरा जिसमें पुट्ठा, प्लास्टिक से बने सामान टीना लोहा से बने सामग्री सीसी बोतल न्यूजपेपर घरों से निकलने वाले कचरा को ही बेचकर स्वच्छता दीदियों को लगभग 10 लाख रुपए की कमाई अब तक की है प्रतिमाह वेतन के अतिरिक्त घर-घर मिलने वाले सूखे कचरे की बिक्री से ही 1000 से 1500 रुपए तक की प्रत्येक दीदियों को लाभ मिल रहा है