




धरमजयगढ़ न्यूज़–धरमजयगढ़ से कापू तक बन रहे सड़क निर्माण में आज एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई पूरा मामला धरमजयगढ़ स्थित कपू रोड का है जहां के निवासी कमलजीत सिंह कोमल के निवास स्थल पर एक विशाल काय पीपल का वृक्ष गिर पड़ा वही घर के बाकी अन्य सदस्य भी मौजूद थे कमलजीत सिंह कोमल ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक वृक्षों को काटा जा रहा था जिससे वृक्ष की एक मोटी डंगाल उनके घर स्थित छत पर और दीवार पर जा गिरी जिससे काफी नुकसान भी पहुंचा है