दुर्ग. कथित अश्लील एमएमएस मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपना बयान दर्ज कराने भिलाई नगर थाने पहुंचे हैं. बता दें कि यह मामला विधानसभा में उठा था. इसके बाद दुर्ग एसपी ने विधायक देवेंद्र को कथित अश्लील एमएमएस के मामले में नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने और सभी सबूत पेश करने कहा था. सबूत के आधार पर इस वीडियो को फर्जी करार दिया था.विधायक देवेंद्र ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पूरी सरकार देवेंद्र यादव पर केंद्रित हो गई है. पुलिस थानों में मंत्रियों के फोन आने शुरू हो गए हैं. वे भी कन्फ्यूज है कि किसकी बात सुने. आज सरकार इस अश्लील एमएमएस मामले में इंट्रेस्ट दिखा रही है. मुझे बदनाम करने में इंट्रेस्ट दिखा रही है तो इसका सीबीआई जांच कराइए.विधायक यादव ने कहा, पूर्व सीएम रमन सिंह की सरकार ने पहले राजेश मूणत की कथित अश्लील सीडी मामले में सीबीआई जांच कराई थी. इसी तरह इस मामले में भी सीबीआई जांच कराने की मांग हमने की थी. जब से विजय शर्मा गृह मंत्री बने हैं तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है. बलौदाबाजार मामले में भी गृह मंत्री यहां आकर लोगों को धमका रहे हैं.