




जशपुर।। जशपुर में जंगली हाथियों के उत्पात से आम लोगो को बचाने वन विभाग ने अब एक और नया फार्मूला तैयार कर लिया है । इलाके में हाथी होने की मुनादी कराए जाने के अलावे वन विभाग हाथी से प्रभावित गाँव के लोगों को वकायदे नोटिस जारी कर रही है ।नोटिस में घर मालिक का नाम,नोटिस जारी होने की तारीख के साथ साथ उन्हें यह लिखित में जानकारी दी जा रहीहै कि उनके गाँव मे हाथी आ गए हैं इसलिए घर और जान की सुरक्षा के लिए वे कच्चे मकान से किसी पक्के के मकान में चले जाएं ।गाँव मे बने सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन,सामुदायिक भवन में उन्हें रात गुजारने को कहा जा रहा है ।आपको बता दें कि जिले के तपकरा इलाके में 9 हाथियों का डेरा जमा हुआ है ।सभी 9 हाथी क्षेत्र के कई हिस्सों में विचरण कर रहे है और इससे जन और धन दोनो का नुकसान हो रहा है। तपकरा इलाके में अबतक 4 लोगों की जान इन्ही हाथियों के वजह से जान जा चुकी है और कई घर इनके पाँव के नीचे कुचले जा चुके हैं ।ऐसे में वन विभाग हाथियों को दूसरे जंगल की ओर भगाने में तो लगा ही हुआ है साथ ही साथ हाथियों से आमलोगों की सुरक्षा कैसे हो इसके लिए भी उपाय करने में जुटा हुआ है ।यह बताना भी जरूरी है कि हाथी प्रभावित इलाकों में वन विभाग द्वारा गांवों में सायरन भी लगाए गए हैं ताकि आस पास के लोगो को हाथी होने की सूचना मिल जाय और लोग अलर्ट हो जाये ।