




धर्मजयगढ़ न्यूज़—- धर्मजयगढ़ शहर के पतरापारा निवासी महावीर प्रसाद वर्मा के यहां अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए सहित सोना चांदी की चोरी की घटना सामने आ रही है।बताया जा रहा है की श्री वर्मा अपने बेटी ये यहां08092024 को राजनांदगांव गए हुए थे। वापस जब उन्होंने 23092024 को अपने घर वापस आ कर देखे तो घर का समान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। लगभग 45000नगद व सोने चांदी की कुल कीमत 2 लाख80 हजार रुपए की चोरी बताया जा रहा है। वही धर्मजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थी के आवेदन पर धारा 331(4)305a बीएमएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वही थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ ने बताया कि आज स्नेफर डाक की मदत ली जा रही है।

और सभी पहलुओं का बरकी से ध्यान देते हुए आगे की विवेचना की जा रही है जल्द ही आरोपी शिकंजे में होंगे। वहीं कुछ दिनों के पश्चात त्योहारों का सीजन आ रहा है। फेरी वाले सहित कई बाहरी लोगों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है। कई मोहल्ले व लॉज में भी फेरी वाले सहित बाहरी लोग आकर के यहां रुकने की जानकारी मिल रही है। जिनकी जांच भी त्योहारों के सीजन में करना आवश्यक होता है। इस दिशा में भी धर्मजयगढ़ पुलिस की मुहीम जारी रहेगी।