धर्मजयगढ़ न्यूज़—-शहर के दो युवाओं का जुनून ऐसा छाया की उन्होंने सिंगर राजीव राजा के साथ मिलकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है।वही आर आर स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत सिंगर राजीव राजा के साथ प्रोड्यूस शहर के सुयश मुन्ना अग्रवाल,ओर मयंक शर्मा द्वारा पीने को दिल करदा सॉन्ग का रिलीज
20112024 को हो गया है।वही इसके डायरेक्टर अक्षय कुमार अग्रवाल है. उनके गृह ग्राम धर्मजयगढ़ मैं प्रशंसकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।