![](https://i0.wp.com/chhattisgarhtoday24.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241113-WA0000.jpg?fit=1280%2C922&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/chhattisgarhtoday24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241001-WA0000.jpg?fit=1280%2C875&ssl=1)
![धर्मजयगढ़ भारतमाला परियोजना में चल रहे कार्य में डीजल चोर का एक गिरोह हुआ सक्रिय। आए दिनो हो रही है इस तरह की वारदात। अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर। 1 1001776283](https://i0.wp.com/chhattisgarhtoday24.com/wp-content/uploads/2024/11/1001776283.jpg?resize=1024%2C942&ssl=1)
धर्मजयगढ़ न्यूज़—-भारतमाला परियोजना के तहत धर्मजयगढ़ मैं चल रहे सड़क निर्माण कार्य में डीजल चोर गिरोह काफी सक्रिय हो चुका है। स्कॉर्पियो गाड़ी में लगभग 6 की संख्या में डंडे और तमंचे लेकर के डीजल चोरी करने चल रहे थे।गिरोह डीजल के साथ ही साथ कई अन्य प्रकार के लोहे से संबंधित सामान भी चोरी होने की सूचना प्राप्त होती रही है।वही ताजा मामला 22112024 के बीती रात की बताई जा रही है।जहां पत्थलगांव रोड तेजपुर के आस पास गिरोह द्वारा रोड निर्माण कर रही गाड़ियों से डीजल की चोरी की गई है। इसके पूर्व भी इस तरह की वारदात यहां होती रही है लेकिन काफी लंबे समय के बाद यह गिरोह फिर सक्रिय हो चुका है। वहीं इसकी शिकायत धर्मजयगढ़ थाने में सड़क निर्माता कंपनी द्वारा की गई है।
वही इस पूरे विषय पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धांत तिवारी ने बताया कि आपके माध्यम से मुझे इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे सक्रिय गिरोह जल्द हमारे गिरफ्त मैं होगे कि बात कही है।