धर्मजयगढ़ न्यूज़— नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायि,समाजसेवी,स्वर्गीय कुंज बिहारी अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र श्री राकेश अग्रवाल के पुत्र मनोज अग्रवाल के भतीजे श्री अंशुल अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 98 वा रैंक प्राप्त करते हुए नगर का मान बढ़ाया है।वही अंशुल के इस सफलता से पूरे नगर में उत्साह और हर्ष का माहौल है।उन्हें बधाई देने का ताता लगा हुआ है।वही कौन सा पद उन्हें मिलेगा इसकी जानकारी आज शाम तक मिलने की संभावना है।वही उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों,गुरुजनों को दिया है।जिसकी बदौलत आज उन्हें यह मुकाम हासिल हो पाई है।वही तमाम आरक्षणों के बावजूद एक सामान्य वर्गी परिवार का व्यक्ति अपनी बदौलत इस मुकाम पर पहुंचा है निश्चित ही उसकी मेहनत का यह रंग है।
नगर के अंशुल अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में की सफलता हासिल ,बढ़ाया नगर का मान।
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment