रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रदेश के सबसे बड़े नालंदा परिसर की नींव रखकर जिले के गौरव में एक नया अध्याय जोड़ दिया। शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज करते हुए सीएम ने मरीन ड्राइव पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।करोड़ 56 लाख की लागत से होगा निर्माण
नालंदा परिसर के निर्माण के लिए नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42 करोड़ 56 लाख रुपये का समझौता हुआ है। नगरीय प्रशासन विभाग ने इस परियोजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। यह परिसर न केवल रायगढ़ बल्कि पूरे प्रदेश के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र बनेगा।स्मार्ट लर्निंग और 24×7 सुविधाएं
नालंदा परिसर में स्मार्ट लाइब्रेरी, स्टडी जोन और इंटरनेशनल स्तर की ई-बुक एक्सेस की सुविधा होगी। छात्रों को 24×7 वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। परिसर में सिविल सर्विसेज, मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट और मैथ्स ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक किताबें और संसाधन उपलब्ध होंगे।बच्चों के लिए विशेष किड्स जोन और लाइब्रेरी
5वीं कक्षा के बाद नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए बच्चों के लिए एक अलग किड्स स्टडी जोन और लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यहां उनके सिलेबस के अनुसार किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध होंगे।
शैक्षणिक और करियर गाइडेंस के लिए सम्मेलन हॉल
नालंदा परिसर में करियर गाइडेंस सेमिनार और अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। साथ ही, छात्रों और आगंतुकों के लिए कैफेटेरिया की सुविधा भी दी जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह परियोजना शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक अहम कदम बताया। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह परिसर छात्रों को आधुनिक तकनीक और संसाधनों के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा।
छात्रों ने मुख्यमंत्री का गुलाब के फूल से किया स्वागत, उत्साह से भरे दिखे विद्यार्थी
रायगढ़ के मरीन ड्राइव में नालंदा परिसर के भूमिपूजन के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने गुलाब के फूल भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ कुछ क्षणों के लिए अनौपचारिक बातचीत की। अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर छात्र बेहद उत्साहित नजर आए। उनकी खुशी और जोश का माहौल कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बना।