धर्मजयगढ़ न्यूज़ —– रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ मै स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, बायसी में, धरमजयगढ़ की न्यायाधीश महोदया श्रीमती प्रिया रजक जी का आज आगमन हुआ। जहां पर उनका विद्यार्थियों तथा समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री श्रवण कुमार पटेल जी द्वारा अत्यंत हर्षोल्लास से स्वागत किया गया, छात्र-छात्राओं द्वारा भी जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट की आवाज के साथ न्यायाधीश महोदया का स्वागत किया गया।
न्यायाधीश महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित अति आवश्यक मुद्दों, जैसे यातायात संबंधित कानून, बढ़ती उम्र में बालक एवं बालिकाओं में होने वाले परिवर्तन तथा उनसे होने वाली गलतियों से संबंधित आवश्यक बातें, साइबर क्राइम में होने वाले अपराधों से संबंधित कानून, सुरक्षा से संबंधित कानून, व्यवहार किस प्रकार करना है जिससे दूसरों को ठेस न पहुंचे, बाल-विवाह, कृषि-लोन, कृषि परिवार में लोन लेते समय आप अपने माता-पिता को किस प्रकार चेक से संबंधित होने वाली धांधलेबाजी हेतु सचेत कर सकते हैं।
इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की गई तथा अंत में बच्चों भविष्य मे उत्तम नागरिक बनने की तथा श्रेष्ठ व्यवहार करने की सलाह दी गई ।जिसके प्रति उत्तर में विद्यार्थियों द्वारा भी अच्छे नागरिक बनने का तथा उज्जवल भविष्य निर्माण करने का संकल्प लिया गया।