धर्मजयगढ़—कापु ,धर्मजयगढ़ सड़क निर्माणकार्य में हो रही लेट लतीफी को लेकर वार्ड के पार्षद हमेशा ही सड़क आंदोलन करते आए है। मगर इनके आंदोलन का आज तक कोई असर स्थानीय प्रशासन और ठेकेदार के ऊपर नहीं पढ़ पाया है। यही कारण है कि यह निर्माण आज भी कछुए की चाल की तरह चल रहा है। वही चुनावी वर्ष में वार्ड के पार्षद भी अब आर पार की लड़ाई का मूड बना लिए है। स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मजयगढ़ को पत्र के माध्यम से उन्होंने 11 12 2024 दिन बुधवार से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाके बंदी करने की सूचना उन्होंने भेज दी है। बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ ,कापु सड़क निर्माण मैं तीन वर्षों से प्रशासन से सहयोग मांगा जा रहा है। जयस्तम चौक से कापू रोड की 700 मी आज तक सड़क निर्माण ,नाली निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। स्थिति काफी दुर्भर पूर्ण है। नाली के पानी पीने को जनता मजबूर है। क्षेत्र में डायरिया हैजा जैसी बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है पुरानी बिजली के खंभे नहीं उठाए गए हैं तो पत्थर से भरे ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। धूल भरी आंधियों से समूचा वार्ड पटा हुआ है। कई हितग्राहियों के मुआवजे अभी तक लंबित है।
जिसे लेकर के स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है वही चुनावी आचार संहिता लगने से पहले ही पार्षद अपनी इस आंदोलन को आखिरी रूप देने में लगे हैं उन्होंने यह निर्णय लिया है जब तक इस समस्या का पूर्ण पटाक्षेप नहीं हो जाएगा वह अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी रखेंगे। वही उनके इस आर्थिक नाके बंदी में उन्होंने बताया है कि स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया भी शामिल होंगे।