धरमजयगढ़।
आज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक दो शाहपुर कालोनी और वार्ड क्रमांक दस मनबहाल पारा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुणा श्याम साहू,उपाध्यक्ष टारजन भारती,सभापति टीकाराम पटेल सहित नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू उप अभियंता सिदार सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।वार्ड क्रमांक दो शाहपुर कालोनी में प्रभास मिस्त्री घर से रमेश सरदार घर तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन के अवसर पर पुर्व एल्डरमैन श्याम साहू,ठेकेदार बजरंग अग्रवाल,मुकेश हालदार,सुदीप मिस्त्री,रविन्द्र सरदार,देवानंद राठिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे एवम पत्रकार गण उपस्थित थे।
इसी तरह वार्ड क्रमांक दस एवं नौ के मध्य एकलव्य स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।भूमिपूजन का कार्यक्रम तरुण महाराज ने संपन्न कराया।