धरमजयगढ़। लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया क्षेत्र के विकास के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र को आधुनिक सुविधा दिलाने के लिए सांसद ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में सांसद राठिया ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर रायगढ़ में एयरपोर्ट और एम्स की पुरजोर मांग करते हुए अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। एक आम नागरिक से सांसद बनने वाले राधेश्याम राठिया जमीन से जुड़े ऐसे नेता हैं, जो अपनी सादगी और सहजता के लिए सुर्खियों में रहते हैं। लोगों के हर सुख-दुख में सहभागिता निभाने वाले सांसद इन दिनों दिल्ली के प्रवास पर हैं। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के हालात को लेकर चर्चा की। वहीं अपने ससंदीय क्षेत्र रायगढ़ में भी आधुनिक विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें भी की। सांसद ने अमित शाह से कहा कि आदिवासी बाहुल्य रायगढ़-जशपुर जिले में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के अभाव होने के कारण लोगों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर जाना पड़ता है और भागमभाग के चक्कर में इलाज खर्च के अतिरिक्त भार उठाने के साथ उनका कीमती वक्त भी जाया होता है। ऐसे में रायगढ़ में एम्स की सुविधा मिले तो क्षेत्रवासियों के लिए यह किसी संजीवनी जे कम नहीं होगा। यही नहीं, सांसद राठिया ने रायगढ़ में एयरपोर्ट की बहुप्रतीक्षित मांग को भी प्राथमिकता से रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह से इसके लिए स्थल चयन को लेकर भी चर्चा की। वहीं कई बिंदुओं पर रायशुमारी करते हुए अपने भोलेपन से अमित शाह का दिल भी जीत लिया।
अमित शाह से मिले राधेश्याम राठिया, रायगढ़ में एयरपोर्ट और एम्स की उठाई मांग
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment