बरौद कालरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के जामपाली खुली खदान में शुक्रवार की शाम को लोहा चोरी करने का प्रयास करते गिरोह के एक व्यक्ति को तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवानों ने धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति को सुरक्षा जवानों ने घरघोड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि कुछ दिनों से 7 से 8 की संख्या में चोरों के गिरोह द्वारा खदान के अन्दर प्रवेश कर पम्प हाउस से लोहे का पाईप एवं विधुत तार को काट कर चुरा ले जाया जा रहा है विरोध करने पर पम्प हाउस में तैनात कर्मचारी को पत्थर से मारने का प्रयास किया जाता है जिससे कर्मचारियों में भय व्याप्त है साथ लगातार चोरी की घटनाओं से श्रमिकों में रोष व्याप्त है।वहीं जामपाली ओसीएम के उपक्षेत्रीय प्रबंधक जीएम एल बी देवांगन के दिशानिर्देश व क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी रमेश दास महंत के निगरानी में जामपाली ओसीएम में तैनात टीएसआर जवानों ने पुरी तत्परता के साथ शुक्रवार शाम को एसकेए पम्प हाउस के पास लोहे का पाईप चोरी करने घुसे चोरों के गिरोह को पकड़ने की कार्रवाई में एक को धर दबोचा गया जब कि अन्य फरार हो गया। सुरक्षा जवानों ने देर शाम पकड़े गए व्यक्ति को घरघोड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया।
जामपाली खदान में लोहा चोरी करते पकड़ाया
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment