धर्मजयगढ़ न्यूज़— बगीचा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आज फाइनल मैच में धर्मजयगढ़ के स्पोर्ट्स क्लब ने ये खिताब अपने नाम कर लिया पहले टास जितने के बाद बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए अपनी पारी में कुल 10 ओवरों में 115 रन शक्ले वहीं जशपुर टीम को 100 रनों के अंदर की समेट दिया ,आज के इस फाइनल मैच मैं मैंन ऑफ द मैच प्रभात रहे। जिन्होंने आतिशी बारी खेलते हुए अपने टीम के लिए शानदार 50 बनाए वही 3 विकेट लेने मै सफलता हासिल की ।
बगीचा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में धरमजयगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की टीम हुई विजई।
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment