रायगढ़।
अखिल भारतीय अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इसी महीने की 12 तारीख को होना तय हुआ है।अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं।इन उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला अखिल भारतीय अघरिया समाज के लगभग सोलह हजार मतदाता तय करेंगे
। चुनाव तो पांच पद के लिए होना था लेकिन अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर द्वारिका पटेल पूर्व कोषाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष के पद पर दिनेश चौधरी तमनार,युवा एवं महिला संयोजक के पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवार गांव गांव जाकर अपना चुनाव प्रचार कर रहें हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें श्रीमती उषा पटेल जो वर्तमान में महासमुंद जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं और पूर्व में समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर दस वर्षों तक कार्य कर चुकीं हैं।दूसरे नंबर पर डॉक्टर श्रीमती गेसमती पटेल हैं जो की निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं
।तीसरे नंबर पर श्री दीनदयाल पटेल हैं जो पुर्व में केंद्रीय सचिव एवं निवर्तमान महासचिव हैं।चौथे नंबर पर लक्ष्मीनारायण चौधरी हैं जो की आदर्श ग्राम्य भारती शिक्षण संस्थान के संस्थापक हैं और समाज सेवी हैं।सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।मतदान की तिथि जैसे जैसे निकट आ रही है वैसे वैसे चुनाव सरगर्मी तेज होते जा रही है।सभी उम्मीदवार अपने अपने स्तर पर जीत का दावा कर रहें हैं। पैता में निर्माणाधीन अघरिया धाम के लिए श्रीमती उषा पटेल ने मूर्ति देने की बात पुर्व में ही कह चुकी हैं। इसी तरह लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
दीनदयाल पटेल लगातार समाज सेवा कर रहे हैं हर बैठकों में सक्रिय रूप अपना उपस्थिति दर्ज कराते हैं।गेसमती पटेल ने भी किसानों के लिए प्रति वर्ष सम्मेलन कराकर उन्नत कृषि कार्य के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की बात कही है।सभी उम्मीदवारों ने अपना अपना पुख्ता दावा पेश किया है।अघरिया समाज एक शिक्षित और प्रगतिशील समाज है।सभी अपने विवेकानुसार मतदान करके अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।